बड़ा हादसा : स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 बच्चे नाले में बहे, दो शव बरामद-दो की तलाश जारी

बड़ा हादसा : स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 बच्चे नाले में बहे, दो शव बरामद-दो की तलाश जारी
X

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में पखवाड़े भर तक बारिश के चलते ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं। कोंडागांव जिले में भी लगभग ऐसी ही स्थिति है। इसी बीच कोंडागांव थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बफना नाले में स्वामी आत्मानंद स्कूल के चा बच्चों के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है कि स्कूल से 9 बच्चे नाले की तरफ घूमने के लिए गए थे। इनमें से चार एक-एक कर नाले के तेज बहाव में बह गए। इस बात की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और मछुआरों की मदद से व्यापक तलाशी अभयान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष 2 बच्चों की तलाश गोता खोर कर रहे हैं। सभी बच्चे आत्मानन्द स्कूल के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। खबर जल्द ही अपडेट की जाएगी... देखिए वीडियो-




Tags

Next Story