Big Accident : बारातियों से भरी बस ने पहले ऑटो में मारी टक्कर, फिर ITMS कैमरे और हाई मास्क लाइट के खंबे को तोड़ती हुई डिवाइडर पर चढ़ी, 15 लोग घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ह्रदय स्थल जयस्तंभ पर कल देर रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस ने पहले ऑटो में टक्कर मारी। फिर चौक पर लगी ITMS कैमरे के खंबे समेत हाई मास्क लाइट के खंबे को तोड़ती हुई डिवाइडर पर चढ़कर रूक गई। इससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 15 सवारियों को चोटें आई है, जबकि ड्राइवर बस में ही फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है। देखिए वीडियो-
बस में फंसा ड्राइवर
मिली जानकारी के अनुसार, कल देर रात बस खरोरा से बारात लेकर ईदगाहभाठा वापस लौट रही थी। इस दौरान जयस्तंभ चौक पर मौदहापारा तरफ से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर लगी ITMS कैमरे के खंबे समेत हाई मास्क लाइट के खंबे को तोड़ती हुई डिवाइडर पर चढ़कर रूक गई। घटना में बस में बैठे सवारियों समेत ऑटो में सवार करीब 15 सवारी घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्राइवर हेमराज साहू सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया, जिसे लोगों ने कड़ी मश्ककत के बाद बाहर निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS