VIDEO: बड़ा हादसा: कार ने 3 बाइक सवार को मारी टक्कर, तीनों की मौके पर मौत

बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एख भीषण सड़क हदासे की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी बाइक में 3 लोग सवार थे। महिला समेत तीनों की मौत मौके पर ही मौत हो गई। मामला सकरी थाना क्षेत्र है।
मिली प्रथमिक सूचना के अनुसार, उसलापुर ओवरब्रिज भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसा तेज रफ्तार कार बाइक के बीच हुआ है। बाइक में 3 लोग सवार थे। तीनों शादी में काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी अचानक उसलापुर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की तीनों बाइक सवार बाइक से उछल कर नीचे गिर गये। रास्ते से जा रहे लोगों ने इस बात की खबर सकरी थाना पुलिस को दी। और 112 डायल को भी तुंरत फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद इलाज के दौरान तीनों ने वही दम तोड़ दिया। मृतको में एक महिला भी शामिल है। आरोपी टक्कर के बाद मौके से ही कार छोड़कर वहां से भाग निकला है। सकरी पुलिस एक्सीडेंट का केस दर्ज कर आरोपी को ढूढ़ रही है। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS