रतनपुर कांड में बड़ा एक्शन : पीड़िता को धमकाने वाले आरोपी के परिजनों पर जुर्म दर्ज, साजिश में शामिल पुलिसवाले भी नपेंगे

बिलासपुर- बेबुनियाद आरोप लगने की वजह से दुष्कर्म पीड़िता की मां को हवालात में जाना पड़ा था। सही तरह से इस मामले की जांच न होने की वजह से पीड़िता और उसकी मां काफी दिनों से संघर्ष की लड़ाई लड रहे थे। हालांकि अब पीड़िता की जमानत के बाद पुलिस ने अलग एंगल से कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी संतोष सिंह के आदेश पर पांच लाख रुपए का लालच देने और जान से मारने की धमकी देने के नाम पर आरोपी के पिता पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बिना सबूत के मां को भेजा था जेल...
आपको बता दें, साजिश में शामिल पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, रतनपुर में एक लड़की ने युवक पर रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। युवक के गिरफ्तारी के बाद परिवार वाले थाने पहुंचे और उन्होंने रेप पीड़िता की मां पर 10 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण का आरोप लगा दिया। इसी आधार पर पुलिस पीड़िता की मां को उठा ले गई, यानी बिना सबूत के मां को जेल भेज दिया गया। इतना कुछ होने के बाद SP संतोष कुमार सिंह ने पूरे मामले के लिए जांच कमेटी बनाई। कमेटी की रिपोर्ट आने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद मां को जमानत दे दी गई। वहीं एसपी ने रतनपुर के टीआई कृष्णकांत सिंह राजपूत को सस्पेंड कर दिया। और SDOP सिद्धार्थ बघेल को नोटिस भेज दिया गया।

केस वापस लेने के लिए पांच लाख का दिया था लालच...
जानकारी के मुताबिक, आरोपी के पिता और परिजनों की ओर से पहले पीड़िता की मां को केस वापस लेने की बात कही गई। जब वे दोनों इस बात के लिए नहीं माने, तब परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि, इस मामले में पुलिस को भी ट्रैप करने की कोशिश की गई है। इस केस में यही सबसे बड़ी वजह है कि, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के पिता फैज मोहम्मद और परिजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भाजपा के निलंबित पार्षद हकीम मोहम्मद का भाई है फैज मोहम्मद।
जांच कमेटी को पीड़िता ने सुनाया ऑडियो...
जब इस मामले की जांच ध्यान से की गई, तब पीड़िता ने जांच कमेटी की टीम को सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनवा दी। इसके बाद एसपी संतोष कुमार ने ऑडियो को जांच के लिए भेजा था। इस पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए SP संतोष सिंह ने कहा, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। ऑडियो की जांच कराने भेजा गया है। जांच टीम की पूरी रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद इस घटना से जुड़े पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS