Big news : कार्ड में 2 सीएम छपवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, सक्ती बीएमओ डॉ अनिल चौधरी हटाए गए

Big news : कार्ड में 2 सीएम छपवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, सक्ती बीएमओ डॉ अनिल चौधरी हटाए गए
X
हरिभूमि व आईएनएच न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. टीकाकरण कार्ड में 2 सीएम छपवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सक्ती बीएमओ डॉ अनिल चौधरी को हटा दिया गया है. डॉ अनिल चौधरी बीएमओ का प्रभार छीन लिया गया है.

जांजगीर-चाम्पा. हरिभूमि व आईएनएच न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. टीकाकरण कार्ड में 2 सीएम छपवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सक्ती बीएमओ डॉ अनिल चौधरी को हटा दिया गया है. डॉ अनिल चौधरी बीएमओ का प्रभार छीन लिया गया है.

कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने ये कार्रवाई की है. बीएमओ डॉ अनिल चौधरी ने त्रुटिपूर्ण कार्ड छपवाकर हितग्राहियों को बाँट दिया था. कार्ड में भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों को मुख्यमंत्री के रूप में उल्लेखित किया गया था.

इधर इस मामले में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा है कि 'छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल के चक्कर में अधिकारी भी चकरा गए, वाह रे कांग्रेस.





Tags

Next Story