साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई : दिवाली में MP की शराब CG में खपाने की तैयारी में थे कोचिया, 3 पकड़े गए

साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई : दिवाली में MP की शराब CG में खपाने की तैयारी में थे कोचिया, 3 पकड़े गए
X
साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब के जखीरा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के पास से करीब 70 हजार रुपए के 13 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब के जखीरा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के पास से करीब 70 हजार रुपए के 13 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई सायबर सेल टीम और गिधपुरी पुलिस टीम ने की है।

3 शराब कोचिये गिरफ्तार

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 शराब कोचिये गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलासी में दिवाली पर्व में क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में MP शराब ला कर रखे हैं। इस सूचना पर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सोमवार को ग्राम तेलासी में रेड कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए रखे कोचियों 32 वर्षीय संतराम, 37 वर्षीय जयप्रकाश और 23 वर्षीय विशाल सभी निवासी ग्राम तेलासी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 13 पेटी MP अंग्रेजी गोवा शराब कुल 650 पौवा कीमत 69,550 रुपए को जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा दिया है।

Tags

Next Story