दिवाली से पहले जुआरियों पर बड़ी कार्रवाही, खमतराई थाना क्षेत्र में 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी 4 लाख से भी ज्यादा रक़म किया गया जप्त

रायपुर। दिवाली नजदीक आते ही जुआरियों के समूह सक्रीय हो जाते हैं इसे देखते हुए जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 30.10.2021 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत शिवानंद नगर स्थित अंडरब्रीज के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी खमतराई को जुआरियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सायबर सेल एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 4,29,200/- रूपये जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 698/21 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी
हरीश कुमार, मंजीत सिंह, राम कुमार, राम कुमार साहू, मोह0 इकरार, अविनाश, राकेश डोंगरे, टीकमचंद, रोहित मोटवानी, अमित बसानी, सतीश यादव, राजेश पटेल, दीप पाल, प्रदीप कुर्रे, मोहसिन खान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS