जुआरियों पर बड़ा एक्शन : चिकन मार्केट में चल रहा था गुल का जुआ, 7 जुआरियों से 87 हजार रुपये नकद जब्त

जुआरियों पर बड़ा एक्शन : चिकन मार्केट में चल रहा था गुल का जुआ, 7 जुआरियों से 87 हजार रुपये नकद जब्त
X
चिकन मार्केट में गुल गोटी के माध्यम से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चिकन मार्केट में गुल गोटी के माध्यम से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। जुआरियों के पास से गुल गोटी और 87,240 रुपये नकद जब्त किया गया है। यह पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नाम शिव यादव पिता लाल सिंह यादव है। ग्राम मालीडीह का निवासी है। उनके दोस्तों के नाम अमीर बेग पिता हुसैन बैग, महेंद्र साहू पिता मेला राम साहू, अजीत कुमार पिता राम गोपाल साहू, अनिल साहू पिता गणेश राम साहू, सेवक साहू सहसराम साहू, परदेसी श्रीवास पिता अघोरी श्रीवास सभी आरोपी कसडोल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बता दें कि, एसपी के निर्देश पर पुलिस अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story