अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई : 2 हाईवा और एक चैन माउंटेन मशीन जब्त ,ग्रामीणों ने वाहनों को रोककर किया हंगामा

अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई : 2 हाईवा और एक चैन माउंटेन मशीन जब्त ,ग्रामीणों ने वाहनों को रोककर किया हंगामा
X
खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई। परखन्दा में महानदी तट पर हुई इस कार्रवाई में 2 हाइवा, एक चैन माउंटेन मशीन जब्त किया गया। इस कार्रवाई ग्रामीणों के आक्रोश के बाद मंगलवार की रात को की गई है। पढ़िए पूरी खबर ...

यशवंत गंजीर - कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई। परखन्दा में महानदी तट पर हुई इस कार्रवाई में 2 हाइवा, एक चैन माउंटेन मशीन जब्त किया गया। इस कार्रवाई ग्रामीणों के आक्रोश के बाद मंगलवार की रात को की गई है। रेत खदान से नियम के खिलाफ हो रहे उत्खनन को लेकर परखन्दा के ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतरे और परिवहन खुदाई में लगी वाहनों को रोक जमकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों कहा कि, अधिकारियों के संरक्षण में रात दिन मशीनों से रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिससे उन्हें दिन में चैन और रात में नींद नही आ रही है। रेत ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस गोरखधंधे में नेता-अधिकारी शामिल

शिकायत मिलने पर बुधवार को मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा ने एक चैन माउंटेन को जब्त कर पंचायत के हवाले किया। दो हाइवा को कुरूद मंडी में खड़ा कराया है।सभी वाहनों के खिलाफ गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। ज्ञात हो कि, इसके पूर्व भी प्रशासन ने कुछ खदान में कार्रवाई की थी लेकिन क्षेत्र में रेत का अवैध खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे लगता है कि रेत से तेल निकालने के इस गोरखधंधे में नेता अधिकारी सभी शामिल हैं।

कार्रवाई नहीं होने से अवैध रेत उत्खनन के बढ़ा रहे थे हौसले

गौरतलब है कि, क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की कार्रवाई लंबे समय से चल रही थी। खनिज विभाग ने छोटी मोटी कार्रवाई कर केवल अवैध परिवहन का प्रकरण बनाया जाता था। लेकिन अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती थी जिसके चलते अवैध रेत उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद था।

Tags

Next Story