CG News : अवैध खनन को लेकर बड़ा एक्शन : रेत और चूना पत्थरों को लेकर जा रही 10 गाड़ियां जप्त

CG News : अवैध खनन को लेकर बड़ा एक्शन : रेत और चूना पत्थरों को लेकर जा रही 10 गाड़ियां जप्त
X
अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए 10 ट्रैक्टरों और एक हाइवा को जप्त किया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध खनिज विकास विनियम अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। पढ़िए पूरी खबर...

करण साहू-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले में अवैध खनन मफियाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 10 ट्रैक्टरों और एक हाइवा को जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवैध खनन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए 10 ट्रैक्टरों और एक हाइवा को जप्त किया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध खनिज विकास विनियम अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। वहीं वाहनों को जप्त कर थाने में लाया गया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है। आपको बता दें कि, इस क्षेत्र में रेत और चूना पत्थर की कई खदाने हैं। ऐसे में खनन माफियाओं द्वारा लगातार अवैध खनन किया जाता है, जिस पर रविवार को संयुक्त टीमों द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी है।

Tags

Next Story