जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका : इस जिले के जिलाध्यक्ष समेत 50 से ज्यादा वर्कर्स कांग्रेस में शामिल

जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका : इस जिले के जिलाध्यक्ष समेत 50 से ज्यादा वर्कर्स कांग्रेस में शामिल
X
जिले में जनता कांग्रेस जोगी को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बलरामपुर प्रवास के दौरान 50 से ज्यादा जनता कांग्रेस के समर्थकों ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं।

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में जनता कांग्रेस जोगी को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बलरामपुर प्रवास के दौरान 50 से ज्यादा जनता कांग्रेस के समर्थकों ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं। जिसमें प्रमुख रुप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिला अध्यक्ष संतोष इंजीनियर, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश यादव, युवा विंग बलरामपुर के जिला अध्यक्ष दीपक बुनकर, मुकेश यादव समेत पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवगन भगत, पूर्व जनपद सदस्य मार्शल कुजूर, धीरजन उरांव, बिगन पैकरा, संदीप निकुंज, इमरान अंसारी, अमीन साय, राजू जल तारे राजाराम, देवनारायण, प्रतीक सोनवानी, रविशंकर, रामेश्वर, आदित्य, प्रकाश भट्ट, श्याम भगत, श्याम बुनकर, अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे हैं। आपको बता दें कि राजपुर स्थित सर्किट हाउस में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया है। जिन जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है वह बड़े नाम है। जिनके कांग्रेस में आने से अब कांग्रेस को जिले में मजबूती मिलेगी।

Tags

Next Story