Big Breaking : बिलासपुर में कोरोना के 198 नए मरीज, लगातार बढ़ रहे आंकड़े

Big Breaking : बिलासपुर में कोरोना के 198 नए मरीज, लगातार बढ़ रहे आंकड़े
X
बिलासपुर से रात को आ रही खबर के अनुसार कोरोना के 198 नए मरीज पाए गए हैं। यह खबर ऐसे समय आई है, जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर की है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। बिलासपुर में आज कोरोना के 198 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसकी पुष्टि बिलासपुर के CMHO डॉ. प्रमोद महाजन ने स्वयं की है। बिलासपुर में हालात ऐसे हैं कि हर दिन 100 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। रोकथाम के उपाय यहां कितना कारगर हैं, इसे इन बढ़ते आंकड़ों से समझने की कोशिश की जा सकती है।

गौरतलब है कि आज ही छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत आधे दर्जन से ज्यादा जिलों के कलेक्टरों ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है। दूसरी तरफ, आज ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी साफ कहा है कि कोरोना का संक्रमण अगर इसी तेजी से बढ़ता रहा, लोग इसी तरह लापरवाह बने रहे, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों का उल्लंघन करते रहे, तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है। बिलासपुर में बढ़ते आंकड़ों ने इस चिंता को और बढ़ा दी है।

Tags

Next Story