BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज मिले 9921 कोरोना संक्रमित, 53 मौतें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात भयावह और बेकाबू होते जा रहा है। प्रदेश में आज एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच गया है। पूरे प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। प्रदेश के हर जिले में कोविड-19 के मरीज बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये मीडिया बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,86,269 हो गई है। आज 53 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के 9921 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 2821, दुर्ग से 1838, राजनांदगांव से 940, बालोद से 289, बेमेतरा से 276, कबीरधाम से 267, धमतरी से 274, बलौदाबाजार से 242, महासमुंद से 468, गरियाबंद से 64, बिलासपुर से 545, रायगढ़ से 189, कोरबा से 294, जांजगीर चांपा से 155, मुंगेली से 113, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 29, सरगुजा से 210, कोरिया से 88, सूरजपुर से 132, बलरामपुर से 67, जशपुर से 209, बस्तर से 85, कोंडागांव से 58, दंतेवाड़ा से 35, सुकमा से 12, कांकेर से 2210, नारायणपुर से 5 और बीजापुर से 6 मामले सामने आया है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 3,86,269 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,29,408 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 52,445 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में संक्रमण से 4416 लोगों की मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS