Big Breaking : एयर हास्टेस मर्डर कांड के आरोपी ने की आत्महत्या, थाने के लॉकअप में लटकी मिली लाश

रायपुर। मुंबई में रायपुर निवासी एयर होस्टेस (Air Hostess) की हत्या (Murder) के मामले में एक बड़ा अपटेड मिला है। ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के आरोपी ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन के लॉकअप में फांसी लगा ली। 50 साल के आरोपी विक्रम अटवाल ने थाने के लॉकअप में अपने ही पैंट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव शुक्रवार सुबह बैरक में लटका मिला।
उल्लेखनीय है कि, रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस (Air Hostess) रूपल ओगरे की 3 सितंबर को मुंबई के फ्लैट में लाश मिली थी। इसके आरोप में हाउस कीपर विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी विक्रम अटवाल को अदालत में पेश किया था। जहां उसे 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उसने थाने के लॉकअप में ही जान दे दी।

कचरा उठाने पहुंचा तो हुई थी बहस, रेप की...कोशिश में विफल रहने पर ले ली जान
मुंबई के एनजी कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे रहती थी। आरोपी विक्रम अटवाल उसी बिल्डिंग में हाउस कीपिंग का काम करता था। 3 सितंबर को आरोपी कचरा उठाने के लिए फ्लैट के अंदर घुसा। जहां उसकी रूपल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच आरोपी ने दुष्कर्म करने के इरादे से युवती पर हमला कर दिया, फिर मौका मिलते ही उसने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी।

झाड़ियों में मिले खून सने कपड़े और चाकू
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी विक्रम की पत्नी भी उसी के साथ बिल्डिंग में हाउस कीपिंग का काम करती थी। जिस दिन की घटना हुई वह छुट्टी पर थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू और बिल्डिंग के पास ही झाड़ियों में खून से सने कपड़े बरामद कर लिए थे।

रायपुर में किया गया अंतिम संसकार
रूपल ओगरे के पिता चंद्रिका ओगरे रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं। वह इस साल अप्रैल से मुंबई में अपनी बहन और उसके एक फ्रेंड के साथ रहती थी। हत्या के वक्त दोनों अपने होमटाउन गए हुए थे। रूपल फ्लैट में अकेली थी। वो एक निजी एयरलाइन कंपनी में ट्रेनी एयर होस्टेस थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS