BIG-BREAKING: चंदखुरी पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद कोरोना विस्फोट

BIG-BREAKING: चंदखुरी पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद कोरोना विस्फोट
X
शुक्रवार को अकादमी में 10वें और 11वें बैच का पासिंग आउट परेड हुई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस आयोजन में शामिल थे। वहां के 6 से अधिक रहवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी उम्र 30 से 34 साल के बीच है। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी परिसर में कोरोना विस्फोट हुआ है। चंदखुरी पुलिस अकादमी के अलावा CISF के माना स्थित परिसर, पुलिस मुख्यालय, रायपुर AIIMS और जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में भी कई संक्रमितों का पता लगा है। एक महिला प्रशासनिक अधिकारी के भी संक्रमण की चपेट में आने की खबर है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

सबसे अधिक 899 केस रायपुर में

शुक्रवार को प्रदेश में 44 हजार 773 नमूनों की जांच हुई। इस दौरान 2 हजार 828 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस मान से प्रदेश की संक्रमण दर खतरे के निशान को पार कर 6.32% तक पहुंच गई है। सबसे अधिक 899 केस अकेले रायपुर के हैं। इनमें 72 की उम्र 1 साल से 18साल के बीच है। हालात ऐसे हैं कि प्रशासन ने 45 इमारतों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। गैर सरकारी संगठनों की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर रोको-टोको अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत स्वयंसेवक लोगों को मास्क पहने रहने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कह रहे हैं।

शिशुओं और लिए विशेष तौर पर बने वार्ड और ICU सक्रिय

250 बेड के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बने अस्थायी कोविड अस्पताल में शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए विशेष तौर पर बने वार्ड और ICU को सक्रिय कर दिया गया है। इस अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए नियोनेटल मशीन से लैस कक्ष भी तैयार किए गए हैं। जहां 10 नवजात शिशुओं को एक साथ रखने की सुविधा है।

एक दिन में तीन मौतें

पिछले एक सप्ताह में रायपुर में 5 लोगों की मौत हो चुकी। दूसरी लहर खत्म होने के बाद रायपुर में एक दिन में तीन लोगों की मौत का यह पहला मामला है। तीन मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीनों को कोरोना के अलावा स्वास्थ्य संबंधी दूसरी परेशानियां भी थीं। इनको मिलाकर रायपुर में अब तक 3 हजार 146 लोगों की जान जा चुकी है। पूरे प्रदेश में मौतों की संख्या बढ़कर 13 हजार 609 हो गई है।

Tags

Next Story