Big Breaking : CSPDCL के एमडी बने हर्ष गौतम, लंबे समय बाद इंजीनियर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग ने छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी के रूप में अब तक ईडी रहे हर्ष गौतम की नियुक्ति कर दी है। इस नियुक्ति से पॉवर कंपनी में कार्यरत इंजीनियर्स के बीच हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि लंबे समय बाद CSPDCL में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के व्यक्ति की बतौर एमडी नियुक्ति हो रही है। इसके पहले कई सालों तक इस महत्वपूर्ण पद पर प्रशासनिक पृष्ठभूमि के अफसरों की नियुक्ति की जाती रही है, जिस पर इंजीनियर्स ने कई बार आपत्तियां भी व्यक्त की थी कि तकनीकी पद होने के कारण इस पर सिविल सेवा के अफसरों की बजाय इलेक्ट्रीसिटी इंजीनियरिंग की विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्ति की नियुक्ति की जाए। इंजीनियर्स और बिजली कर्मचारियों की मंशा के अनुरूप लंबे समय बाद हुई ऐसी नियुक्ति से कर्मचारी वर्ग भी खुश है।
श्री गौतम ने 1983 में बसना में सहायक यंत्री के रूप में सेवा शुरू की है। गौतम इस समय पॉवर कंपनी में EITC यानी कंप्यूटर डिपार्टमेंट में ED (कार्यपालक निदेशक) के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन अब वे CSPDCL के एमडी यानी प्रदेश में सभी इंजीनियरों से ऊपर सबसे बड़े पद पर काम करेंगे।
विद्युत मंडल के विखंडन के बाद और कंपनी गठन के बाद यानी 2009 से अब तक MD के पद पर जीएस पांडेय, सुबोध कुमार सिंह (IAS), अंकित आनंद (IAS), मोहम्मद कैसर अब्दूल हक (IAS) रहे हैं। अब इस पर हर्ष गौतम होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS