Big Breaking : नक्सली-जवानों के बीच जोरदार फायरिंग जारी, CRPF कैम्प पर हुआ हमला

Big Breaking : नक्सली-जवानों के बीच जोरदार फायरिंग जारी, CRPF कैम्प पर हुआ हमला
X
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर इलाके में पिछले 2 घंटों से नक्सलियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच जोरदार फायरिंग की खबर है। फायरिंग इतनी जबरदस्त है कि धर्मारम कैंप में जारी फायरिंग की आवाज पामेड़ तक पहुंच रही है। पढ़िए पूरी खबर-

बीजापुर। इंटर स्टेट कॉरिडोर पामेड़ से लगे धर्मारम कैम्प में नक्सली फायरिंग कर रहे हैं। करीब 2 घंटे से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है। यह कैम्प सीआरपीएफ 196 बटालियन का है। कैम्प के अंदर से जवान माकूल जवाब दे रहे हैं। पामेड़ तक फायरिंग की आवाज़ें सुनी जा रही हैं। जवानों ने रौशनी के लिए सिग्नल पैरा बम छोड़ा है। फ़ोर्स को इससे अंधेरे में नक्सलियों के लोकेशन देखने में मदद मिलेगी। फायरिंग अभी रुक रुक हो रही है। तेलांगाना को पामेड़ और बासागुड़ा होते बीजापुर को जोड़ने धर्मारम में सड़क और पुल बनाई जा रही है। जहां सीआरपीएफ जवान तैनात हैं। यह नक्सलियों की बड़ी धमक वाला इलाका माना जाता है। इस घटना की पुष्टि ASP पंकज शुक्ला ने की है।

Tags

Next Story