बिग ब्रेकिंग : सुरक्षाबलों ने मार गिराया नक्सली कमांडर : मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली रितेश पुनेम मारा गया

बिग ब्रेकिंग : सुरक्षाबलों ने मार गिराया नक्सली कमांडर : मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली रितेश पुनेम मारा गया
X
मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमिटी के सदस्य/सेंड्रा LOS डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम ढेर हो गया। किनी भीषण थी यह मुठभेड़... पढ़िए...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में शुक्रवार की सुबह कैका और मौसला के जंगलों में पुलिस की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमिटी के सदस्य/सेंड्रा LOS डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम ढेर हो गया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके की सर्चिंग में नक्सलियों के कब्जे से 1 हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। LOS डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम जिला बीजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल था। फिलहाल मुठभेउ़ वाले इलाके में डीआरजी एवं केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई जारी है। मुठभेड़ के दौरान एक जवान रामलू हेमला घायल हो गया है। सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है।

Tags

Next Story