बिग ब्रेकिंग : जवानों का कैंप उड़ाने पहुंचे थे नक्सली, जवाबी फायरिंग में बारूद छोड़ भागे, भारी मात्रा में रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार बरामद

बिग ब्रेकिंग : जवानों का कैंप उड़ाने पहुंचे थे नक्सली, जवाबी फायरिंग में बारूद छोड़ भागे, भारी मात्रा में रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार बरामद
X
अभी-अभी सुकमा जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक एलमा गुंडा इलाके से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. मौके से 60 बीजीएल के सेल 20 जवानों ने बरामद किए हैं. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

सुकमा. अभी-अभी सुकमा जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक एलमा गुंडा इलाके से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. मौके से 60 बीजीएल के सेल 20 जवानों ने बरामद किए हैं. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

बता दें कि बीते 21 मार्च को नक्सलियों का एक ग्रुप कैंप में हमला करने आए थे. नक्सली जवानों की जवाबी कार्यवाई के बाद असला बारूद छोड़ भाग खड़े हुए थे. मौके से आज बड़ी मात्रा में रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार मिले हैं.

घटनास्थल से जगह-जगह खून के धब्बे भी दिखाई पड़े हैं. जवाबी कार्रवाई के दिन कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा भी किया जा रहा है. बस्तर आईजी और सीआरपीएफ के बड़े अधिकारियों ने बरामद किए गए विस्फोटक पदार्थों जायजा लिया.





Tags

Next Story