बिग ब्रेकिंग: 12 घंटे बाद मिली अस्पताल के मुख्य द्वार से अपहृत नर्स

बिग ब्रेकिंग: 12 घंटे बाद मिली अस्पताल के मुख्य द्वार से अपहृत नर्स
X
अपहृत नर्स 12 घंटे बाद मिली। पुलिस कर रही पूछताछ। कल देर शाम जैसे ही नाईट शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रही नर्स के अपहरण की खबर आई। प्रदेश में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फौरन हरकत में आकर नाकेबंदी शुरू कर दी। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी भी रात में ही कोरबा पहुंच गए थे। पढ़िए ब्रेकिंग न्यूज़..

कोरबा: बीती रात स्कॉर्पियो सवार किडनैपर ने नर्स को अस्पताल के सामने से उठा लिया था। इस अपहरण काण्ड की गूँज राजधानी तक फैली तो आईजी, पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने हरदी बाजार में डेरा डाल दिया था। यहां तक की मामले की गंभीरता को देखते आईजी रतनलाल डांगी भी कोरबा पहुँच गए थे। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आख़िरकार नर्स के मोबाइल के आधार पर अपहृत नर्स को अपहरणकर्ताओं से बरामद कर लिया गया है।

Tags

Next Story