Big Breaking : सीमेंट कंपनियों और ट्रांसपोर्टर्स के बीच भाड़े पर बनीं बात, मंत्री ने ऐसे सुलझाया विवाद

रायपुर। सीमेंट कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच सीमेंट परिवहन दर (Cement transport rate) को लेकर पखवाड़े भर से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) की पहल पर दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने को तैयार हुई हैं। सीमेंट डीलर एसोसिएशन (Cement Dealers Association), सीमेंट कंपनियों और ट्रांसपोर्टर ने गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और परिवहन मंत्री अकबर का धन्यवाद किया है।
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के आग्रह पर श्री सीमेंट और नुवोको ट्रांसपोर्टर्स को सीमेंट परिवहन दर 12 प्रतिशत भाड़ा और देने को सहमत हो गई हैं। अन्य सीमेंट कंपनियां भी गंभीरता से भाड़ा बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। ट्रांसपोर्टर 25 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि मांग रहे थे। मंत्री ने इस मुद्दे पर आज कंपनियों से अलग-अलग बातचीत करके उन्हें 12 प्रतिशत और भाड़ा देने को राजी किया।
असम (Assam) दौरे से लौटते ही मंत्री मोहम्मद अकबर ने उद्यमियों (Entrepreneurs) और ट्रांसपोर्टर्स की बैठक बुलाई थी। शुक्रवार को करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक में न्यू विस्टा, नुवोको, अल्ट्राटेक, एसीसी, श्री सीमेंट, अम्बुजा और जेके लक्षमी सीमेंट के साथ अधिकृत ट्रांसपोर्टर, सीमेंट डीलर एसोसिएशन के साथ ट्रांसपोर्ट यूनियन (Transport union) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS