Big Breaking : छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी, दो संभाग समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

Big Breaking : छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी, दो संभाग समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी
X
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए यलो अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के 16 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन बिलासपुर, सरगुजा संभाग और उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थिति जन जीवन को ज्यादा प्रभावित करने वाली हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर बारिश की चेतावनी दी है। मौसम की संभावित स्थिति के अनुसार विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यानी आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 16 ऐसे जिले हैं, जहां बारिश शुरू हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं, वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे के लिए सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। पढ़िए मौसम विभाग का अलर्ट :-





Tags

Next Story