मितानिनों के लिए बड़ा फैसला : प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय में हुई वृद्धि, जानें प्रतिमाह कितना मिलेगा वेतन

रायपुर- मंत्रालय से जारी आदेश के तहत मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के जरिए 2200 रुपए की राशि हर महीने एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। बता दें, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया है। वहीं सीएमओ ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।
✅ मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय भी
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 10, 2023
मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
इसका आदेश आज 10 जुलाई को जारी कर…
प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय भी मिलेगा...
आपकी जानकारी के बता दें, मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाले मितानिनों के हित में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS