युवाओं के हित में बड़ा फैसला : आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के बढ़ाए गए पद, अब 920 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। सीएम बघेल ने आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए विज्ञापित पदों की संख्या 366 से बढ़ाकर अब 920 कर दी है। अब प्रशिक्षण अधिकारियों के 920 पदों पर भर्ती की जाएगी। संचालक रोजगार प्रशिक्षण ने इस संबंध में संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इन पदों पर भर्ती छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से की जाएगी।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएम भूपेश ने भर्ती के संबंध में उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विभागों की ओर से भर्ती की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
इस पदों पर भर्ती की संख्या बढ़ी
विभाग की ओर से प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए जारी संशोधित विज्ञापन में इलेक्ट्रिशियन के 51 पदों को बढ़ाकर 90, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86 पदों को बढ़ाकर 242, कारपेंटर के 2 पदों को बढ़ाकर 9, टर्नर के 6 पदों को बढ़ाकर 10, फिटर के 48 पदों को बढ़ाकर 100 पद, मैकेनिक ट्रैक्टर के 2 पद को बढ़ाकर 3, मैकेनिक डीजल के 32 पद को बढ़ाकर 90, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 5 पद को बढ़ाकर 7, वर्कशॉप कैल्युलेशन और इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72 पद को बढ़ाकर 234 पद, वायरमैन के 2 पद को बढ़ाकर 6, वेल्डर के 30 पद को बढ़ाकर 89, शीट मेटल वर्कर के 1 पद को बढ़ाकर 3, सिविंग टेक्रॉलाजी के 6 पद को बढ़ाकर 12, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 2 पद को बढ़ाकर 4 किया गया है।
वहीं इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्रॉलाजी सिस्टम मेंटेनेंस के 1 पद, ड्राईवर कम मैकेनिक के 6 पद, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल के 1 पद, मशीनिष्ट के 4, मशीनिष्ट ग्राइंडर के 1 पद, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 1 पद, मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 2 पद, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 2 पद, एम्लायबिलिटी स्किल के 3 पद को यथावत रखा गया है। इन्हें मिलाकर अब कुल 920 पदों पर भर्ती की जाएगी।
व्यापमं वेबसाइट से लें सकते हैं जानकारी
विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी http://vyapam.cgstate.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन में देखे जा सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या तथा ट्रेड और विषय में परिवर्तन किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS