कांग्रेस का बड़ा फैसला : चुनाव के लिए संकल्प शिविरों का होगा आयोजन, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग से शुरुआत

कांग्रेस का बड़ा फैसला : चुनाव के लिए संकल्प शिविरों का होगा आयोजन, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग से शुरुआत
X
बैठक में पदाधिकारियों के द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें मुख्यतः 2 अगस्त से कांग्रेस पार्टी संकल्प शिविर का आयोजन करने जा रही है। जो कि 15 दिनों तक चलेगा और पूरे 90 विकासखंडों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जायेगा। पढ़िए पूरी खबर .....

गौरव शर्मा-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार 27 जुलाई को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में नवनियुक्त पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में पदाधिकारियों के द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमे मुख्यतः 2 अगस्त से कांग्रेस पार्टी संकल्प शिविर का आयोजन करने जा रही है। जो कि 15 दिनों तक चलेगा और पूरे 90 विकासखंडों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जायेगा।

संकल्प शिविर का होगा आयोजन

प्रदेश के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में पहले संकल्प शिविर का आयोजन किया जायेगा। जहां हर मतदान केंद्रों के कुल 10 कार्यकर्ता शामिल होंगे। ऐसे ही पूरे एक विधानसभा क्षेत्र से 3 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। साथ ही हर पोलिंग बूथ में एक सोशल मीडिया समन्वयक भी रखा जाएगा, जो ऑनलाइन माधयम से पार्टी का प्रचार-प्रसार करेगा। पार्टी सभी संकल्प शिविरों के बूथ प्रबंधन पर पूरा फोकस रखेगी।

Tags

Next Story