शिक्षा का स्तर सुधारने बड़ा निर्णय : इस जिले के शिक्षक अब क्लासरूम में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल...

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से शिक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए हैं। अब स्कूलों की कक्षाओं में शिक्षक मोबाईल लेकर नहीं जायेंगे और वहीं जिन स्कूलों का रिजल्ट कमजोर है ऐसे स्कूलों की मॉनिटरिंग कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ करेंगे। दोनों अधिकारी समय - समय पर कम रिजल्ट वाले स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों से बात करेंगे। इन स्कूलों के रिजल्ट में सुधार के लिए अब कई बिन्दुओं पर काम शुरू कर दिया गया है। अब जिले के कमजोर रिजल्ट वाले स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों की बैठक आईएएस अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव लेंगे। वहीं स्कूलों के रिजल्ट को इस वर्ष शत प्रतिशत करने पर काम किया जा रहा है।
हर सोमवार को किया जाए समीक्षा बैठक
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में शिक्षा के स्तर को सुधारने पर चर्चा हुई। वहीं हर सोमवार को बैठक आयोजित किया जाएगा।
आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिया है। कि स्कूलों के क्लासरूम में कोई भी शिक्षक मोबाईल लेकर नही जायेंगे। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान दिए निर्देश से विद्यालय के शिक्षकों को बताया जाये ताकि जल्द ही इस योजना पर कार्य किया जाए। इस कार्ययोजना के तहत् दिए गए। दिशा निर्देश और मिशन-40 डेज का अक्षरश: पालन किया जाए। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने प्राचार्यों को चेतावनी दी है। कि यदि निरीक्षण के दौरान निर्देशों के अवहेलना की स्थिति पाई जाती है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS