सुकमा में बड़ा आयोजन : नेशनल ट्रायबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल का हुआ भव्य शुभारम्भ, पांच दिन चलने वाले आयोजन में 18 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल

लीलाधर राठी-सुकमा। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे सुकमा जिला, इस वर्ष नेशनल ट्रायबल स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर कार्निवाल की मेजबानी कर रहा है। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री कवासी लखमा ने आज इस कार्निवाल का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर 12 नवंबर तक चलने वाले इस 5 दिवसीय आयोजन का उद्घाटन किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्काउट गाइड स्टाफ नई दिल्ली से शिवांगी सक्सेना, सुमन बालासिंह, प्रदेश स्तर से सीएल चंद्रकार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर कार्निवल में हिस्सा लेने पहुंचे देश के 18 राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों से आए स्काउट और गाइड रोवर रेंजर्स ने स्काउट सलामी और ताली से मुख्य अथिति का स्वागत किया। साथ ही दादर नगर हवेली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की टीम द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अपने उद्बोधन में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि स्काउट गाइड एक ऐसी इकाई है, जो लगभग 100 सालो से इस देश में कार्य करते हुए देश निर्माण में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सुकमा जिले के लिए यह गर्व की बात है कि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्निवल की मेजबानी का मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया और उन्हें सुकमा को मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद भी दिया। सुकमा जैसे सुदूर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि अब सुकमा, बस्तर और छत्तीसगढ़ विकास पथ पर अग्रसर है। आज यहां शांति, विकास, विश्वास और सुरक्षा है। इस आयोजन से निश्चित ही सुकमा जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर अंकित होगा।
स्काउट गाइड बच्चों में व्यक्तित्व विकास में सहायक
उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में व्यक्तित्व विकास को और भी मजबूती प्रदान करता है। अनुशासन, सहिष्णुता, समर्पण, दूसरों के प्रति सहानुभूति आदि मानवीय संवेदनाओं को सिखाने के साथ ही बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास और प्रगति में नई पीढ़ी को जागरूक और मजबूत बनाना आवश्यक है, जिसे स्काउट गाइड भली भांति पूर्ण कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर से आए प्रमुखों का स्वागत करते हुए देश के विभिन्न राज्यों से पधारी टीम को छत्तीसगढ़ आने पर धन्यवाद दिया और सभी टीम को शुभकामनाएं दी।
कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
वहीं, आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सुकमा जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम सुकमा में 12 नवंबर तक आयोजित इस पांच दिवसीय कार्निवाल में प्रदर्शनी, रंगोली, रैम्प वॉक, ग्रुप डिस्कशन, कैम्प क्राप्ट, मार्च पास्ट, ग्रामीण खेल, लोकसंगीत, फूड प्लाजा, पेंटिंग स्पर्धा, वेशभूषा, स्वच्छता संदेश, स्लोगन स्पर्धा, क्रीडा स्पर्धा, रैली, लोकगीत, लोकनृत्य, कैम्प फायर जैसे विविध आयोजन होंगे। जहां देश भर की जनजातीय परंपरा, कला संस्कृति का समागम होगा। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS