बेखौफ जुआरी : यहां खुलेआम चल रहे जुए के बड़े-बड़े फड़, महंगी गाड़ियों में करोड़पति भी पहुंचते हैं दांव लगाने, TI निलंबित

बेखौफ जुआरी : यहां खुलेआम चल रहे जुए के बड़े-बड़े फड़, महंगी गाड़ियों में करोड़पति भी पहुंचते हैं दांव लगाने, TI निलंबित
X
बताया जा रहा है कि यहां चल रहे फड़ों में कई करोड़पति भी अपनी मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों में पहुँचते हैं। कई जिलों के जुआरियों का यहां रोजाना जमावड़ा होता है। पढ़िए कहां चल रहा है ये गोरखधंधा...

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में जुआ-सट्टा और अपराधों पर अंकुश लगाने के राज्य के सीएम के सख्त निर्देश के बावजूद मुंगेली क्षेत्र में खुलेआम जुए के बड़े-बड़े फड़ लग रहे हैं। इन फड़ों में दर्जनों की संख्या में जुआरियों के एक साथ दांव लगाते एक लाइव वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां चल रहे फड़ों में कई करोड़पति भी अपनी मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों में पहुँचते हैं। कई जिलों के जुआरियों का यहां रोजाना जमावड़ा होता है। फ़िल्मी स्टाइल में जगह बदल-बदल कर धड़ल्ले से ये लोग पता नहीं किसकी शह पर जुआ खेल रहे हैं। ऐसे खुलेआम फड़ चलने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। जुए का यह लाइव वीडियो पथरिया थाना क्षेत्र के घुठेली गांव का बताया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

देखिये वीडियो-



Tags

Next Story