मोटरसाइकिल चाेरों का बड़ा गिरोह फूटा : नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, गैंग के पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद

मोटरसाइकिल चाेरों का बड़ा गिरोह फूटा : नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, गैंग के पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद
X
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग बालक सहित 6 आरोपियों को पकड़ लिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने की कई शिकायत प्राप्त हुई थी। क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक नाबालिग बालक सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 10 लाख की कीमत का 15 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। मामला सूरजपुर के थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर के कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग बालक सहित 6 आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से 10 लाख की कीमत का 15 मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने की कई शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद सूरजपुर एसपी ने चोर को पकड़ने की जिम्मेदारी पुलिस को दी। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के तुरिया पारा इलाके में रहने वाला राजा सोनवानी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

दूसरे जिलों में भी चोरी करते थे

आरोपी के बताये अनुसार, एक नाबालिग बालक के साथ उसके चार और सहयोगियों को गिरफ्तार कर उन लोग के कब्जे में रखी 15 वाहन को जप्त कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजा सोनवानी, त्रियंबक भास्कर, राकेश सोनवानी, उमेश सोनवानी, विनोद और एक नाबालिग बालक शामिल है। आरोपी सूरजपुर के साथ ही दूसरे जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story