मिलने वाली है बड़ी सौगात, प्रदेशभर में पैथोलॉजी लैब, जांच की दर बाजार से आधी

मिलने वाली है बड़ी सौगात, प्रदेशभर में पैथोलॉजी लैब, जांच की दर बाजार से आधी
X
छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्र (नगरीय निकाय) में रहने वाले नागरिकों को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों में राज्य प्रवर्तित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर योजना लागू की जा रही है। इस योजना के अमल में आने से शहरों में रहने वाले नागरिकों को उनके शहर पर ही उच्च गुणवत्ता की अत्याधुनिक पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक जांच सेवाओं की सुविधा सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी। यह दर मौजूदा बाजार रेट से आधी भी हो सकती है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्र (नगरीय निकाय) में रहने वाले नागरिकों को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों में राज्य प्रवर्तित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर योजना लागू की जा रही है। इस योजना के अमल में आने से शहरों में रहने वाले नागरिकों को उनके शहर पर ही उच्च गुणवत्ता की अत्याधुनिक पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक जांच सेवाओं की सुविधा सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी। यह दर मौजूदा बाजार रेट से आधी भी हो सकती है।

निगम उपलब्ध कराएंगे भवन

योजना के क्रियान्वयन के लिए नगरीय निकायों में अनुपयोगी रिक्त सामुदायिक भवनों का उपयोग किया जाएगा, ताकि आम जनता को शहर के बीच सुगम स्थान पर डायग्नोस्टिक सुविधाएं मिल सकें। यह डायग्नोस्टिक सेंटर शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल यूनिट के पूरक के रूप में काम करेंगे।

लैब स्थापित करने का अधिकार मिलेगा निगमों को

यह व्यवस्था बनाने के लिए सरकार प्रदेश के नगर निगमों को सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित करने का अधिकार प्रदान करेगी। यह अधिकार छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1956 के अंतर्गत धारा 68 शासन के कतिपय कार्यों को सौंपा जाना की अनुसूची के आधार पर हस्तांतरित किए जाएंगे। नगर निगम की क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में अरबन पब्विक सर्विस सोसाइटियों को यह काम सौंपा जाएगा।

ये है योजना

यह योजना अरबन पब्लिक सर्विस सोसाइटी (यूपीएसएस) के नाम से संचालित होगी। यह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। इसके क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) होगी। योजना केे क्रियान्वयन के लिए नगरीय प्रशासन ए‌वं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों सह अध्यक्ष अरबन पब्लिक सर्विस सोसाइटी तथा सभी निगम आयुक्तों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों से कहा गया है कि वे सोसाइटी की साधारण सभा आयोजित कर योजना के प्रथम चरण में संबंधित जिलों के समस्त निगमों में लागू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

ये सुविधाएं मिलेंगी सेंटर में

इस योजना के माध्यम से आम नागरिक अपनी जरूरत के मुताबिक अपनी नियमित जांच जैसे खून की जांच, स्पूटम की जांच, लिपिड प्रोफाइल, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि करवा सकेंगे। यह सभी जांच अत्याधुनिक प्रयोग शाला में होगी। जटिल परीक्षण के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

बाजार दर से कम पर जांच की सुविधा

योजना के तहत सभी निगम क्षेत्रों में सर्विस प्रोवाइडर को उचित स्थान पर निगम द्वारा किराए से भवन उपलब्ध कराने के एवज में बाजार दर से कम दर पर पैथालॉजी ए‌वं डायग्नोस्टिक सुविधाएं सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। सेंटर के संचालन के लिए चयन प्रतिर्स्पधात्मक निविदा के माध्य से निर्धारित मानक दर (सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस) में अधिकतम छूट के आधार पर किया जाएगा। रोगी के घर से सैंपल कलेक्शन नि:शुल्क किया जाएगा।

Tags

Next Story