मनचाही पोस्टिंग मामले में खबर का बड़ा असर, दलाल शिक्षक NK साहू समेत 2 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी गिरफ्त से बाहर...

मनचाही पोस्टिंग मामले में खबर का बड़ा असर, दलाल शिक्षक NK साहू समेत 2 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी गिरफ्त से बाहर...
X
हालांकि इस मामले में अब कई सवाल अनसुलझे रह गए हैं. शिक्षक एनके साहू को गोपनीय दस्तावेज किसने उपलब्ध कराई थी? मनचाही पोस्टिंग के इस बड़े रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है?

बिलासपुर. मनचाही पोस्टिंग मामले में हरिभूमि-INH की खबर का बड़ा असर हुआ है. मामले में दलाल शिक्षक एनके साहू समेत 2 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया. मामला सामने आने के बाद ही शिक्षक एनके साहू को सस्पेंड कर दिया गया था. बाद में पुलिस ने भी हिरासत में ले लिया था. आज शिक्षक एनके साहू और साथी शिक्षक योगेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से नए चयनित शिक्षकों की सूची बरामद कर लिया गया है.घटना में प्रयुक्त मोबाइल व रिश्वत का 18000 रुपए नकद जब्त भी किया गया है. थाना सिविल लाइन पुलिस ने ये कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में अब कई सवाल अनसुलझे रह गए हैं. शिक्षक एनके साहू को गोपनीय दस्तावेज किसने उपलब्ध कराई थी? मनचाही पोस्टिंग के इस बड़े रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है?

बीते दिनों ही मनचाही पोस्टिंग मामले में दलाल शिक्षक नंद कुमार साहू को पुलिस ने दबोच लिया था. एनके साहू को थाने में बिठाकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी थी. नंद कुमार साहू को पुलिस ने उसके घर बंधवापारा सरकंडा से दबोचा था. हरिभूमि-INH ने इस संबंध में आरोपी से बातचीत भी की थी . आरोपी का कहना था कि उनका मोबाइल खो गया है. उन्हें फंसाया जा रहा है. उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है. आरोपी एनके साहू ने अफसरों के साथ सेटिंग से भी इनकार कर दिया. आरोपी ने कहा कि किसी भी अधिकारी के साथ उनका उठना-बैठना नहीं है.

बता दें कि बीते दिनों हरिभूमि-INH न्यूज़ ने 90 हज़ार में पोस्टिंग की दलाली का बड़ा खुलासा किया था. अभ्यर्थियों से गोपनीय दस्तावेज के आधार पर मोटी रकम मांगी जा रही थी. स्टिंग ऑडियो में आरोपी दलाल शिक्षक अधिकारियों से सांठगांठ का भी जिक्र कर रहा था. हालांकि इस मामले में संलिप्त अन्य बड़े अधिकारियों पर विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. खुलासे के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जांच के नाम पर अधिकारी अभी भी दोषियों को बचाने में जुटे हुए हैं. मामले को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. इस दलाली मामले में बड़े अधिकारियों पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर इन दलालों को गोपनीय दस्तावेज कौन उपलब्ध करा रहा था. यह इस मामले का सबसे बड़ा पहलू है, जिसका अभी खुलासा होना बाकी है.

Tags

Next Story