नदियों के संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल : कलेक्टर ने बनाई 9 अफसरों की समिति

नदियों के संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल : कलेक्टर ने बनाई 9 अफसरों की समिति
X
राजनांदगांव जिले के कलेक्टर ने नदियों को अतिक्रमण से बचाने, पानी को प्रदूषित होने से बचाने, अवैध उत्खनन रोकने के लिए एक अच्छी पहल की है। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिले के अफसरों की एक 9 सदस्यीय समिति बनाई है। क्या करने वाली है समिति, पढ़िए...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के कलेक्टर ने नदियों को अतिक्रमण से बचाने, पानी को प्रदूषित होने से बचाने, अवैध उत्खनन रोकने के लिए एक अच्छी पहल की है। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिले के अफसरों की एक 9 सदस्यीय समिति बनाई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सीएम ने सभी जिलों में अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की इस पहल को उसी परिप्रक्ष्य में देखा जा रहा है। हालांकि राजनांदगांव जिले में भी कुछ स्थानों पर अवैध उत्खनन की शिकायतें मिलती रही हैं। लेकिन कलेक्टर की इस पहल और योजना से जिले के प्रमुख 9 अफसरों को जोड़ने से नदियों के संरक्षण की दिशा में समुचित पहल की अपेक्षा है।




Tags

Next Story