धान खरीदी पर बड़ी बैठक : छत्तीसगढ़ में कल से धान खरीदी, पूर्व संध्या पर सीएम कर रहे तैयारियों की समीक्षा

X
By - Vinod Dongre |30 Nov 2021 7:54 PM IST
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार की शाम यानी खरीदी की शुरुआत की पूर्व संध्या पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम आवास में चल रही इस बैठक में खाद्य विभाग के बड़े अफसरों के अलावा राइस मिलर्स भी शामिल बताए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी। आधी-अधूरी तैयारियों और टोकन वितरण के दौरान दिखी खामियों के बाद अब राज्य सरकार सतर्क हो गई है। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार की शाम यानी खरीदी की शुरुआत की पूर्व संध्या पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम आवास में चल रही इस बैठक में खाद्य विभाग के बड़े अफसरों के अलावा राइस मिलर्स भी शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम बघेल धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री प्रेमसाय सिंह भी शामिल हैं।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS