जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही : नवजात बच्चे हुए एक्सचेंज, परिजनों ने की DNA कराने की मांग...कलेक्टर ने क्या कहा...पढ़िए

सैय्यद वाजिद/मुंगेली- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के अस्पताल में कई बार अजीबो-गरीब कारनामे सामने आ चुके है। जिसके कारण यहां पर आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर विवाद होता रहता है। इस बार जिला अस्पताल मे डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही की हद पार हो गई, जहां नवजात बच्चों की अदला-बदली का मामला सामने आया। जिसकी वजह से जिला अस्पताल में दोनों परिवार के बीच बवाल मचा हुआ है। वहीं अब परिजन डीएनए की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला...
100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में देर शाम अस्पताल में ऑपरेशन से दो नवजात बच्चों का जन्म हुआ। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम करही देवरी की मितानिन प्रमिला बंजारे को स्टाफ के द्वारा हस्ताक्षर कराते हुए नवजात को सौंपा गया। उसके बाद परिजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई, यह खुशी अस्पताल से निकलते हुए पूरे परिवार में बिखर गई और मिठाई और पटाखों के साथ स्वागत किया जाने लगा। तकरीबन 1 घंटे के बाद यह खुशी मायूसी में कैसे बदली...जानिए
जिला अस्पताल की लापरवाही से परिजनों ने मचाया हंगामा...
दरअसल, जिला अस्पताल प्रबंधन के स्टाफ ने आकर बताया कि, यह बच्चा आपका नहीं है, बल्कि पथरिया विकासखण्ड स्थित गोयन्द्री निवासी किरण बंजारे के परिवार का है और आपकी लड़की हुई है। लड़का नहीं...जिसके बाद यह बात आग की तरह फैल गई और इतनी बड़ी लापरवाही के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। इधर इस लापरवाही की जानकारी जैसे ही दोनों परिवार को हुई तो दोनों परिवारों ने नवजात को लेकर डॉक्टर और स्टाफ पर भड़क गए और जमकर हंगामा किया। वहीं परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि, नवजात का डीएनए कराया जाए।
पंचायत सीईओ और तहसीलदार पहुंचे हॉस्पिटल...फिर क्या हुआ
सूचना मिलते ही इस मामले को लेजिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही : नवजात बच्चे हुए एक्सचेंज, परिजनों ने की DNA कराने की मांग...कलेक्टर ने क्या कहा...पढ़िएकर पंचायत सीईओ दशरथ सिंह राजपूत और तहसीलदार शेखर पटेल पहुचें थे। पुलिस बल भी मौके पर पहुंची, तब जाकर दोनों परिवार को समझाया और पुलिस ने बयान दर्ज किया। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई भी इस संबंध में बात करने को राजी नहीं है।
कलेक्टर ने डीएनए करवाने की कही बात...
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, वैसे ही सबसे पहले तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को लापरवाही के लिए फटकार लगाई और ब्लड टेस्ट करने की बात कही, वहीं जरूरत पड़ने पर डीएनए करवाने को भी कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, जिन्होंने यह लापरवाही की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS