बड़ी लापरवाही: भाजपा जिलाध्यक्ष का सैंपल लेने गए स्वास्थ्यकर्मी ने PPE किट तो दूर मास्क भी नहीं पहना, नेताजी निकले पॉजिटिव

रायपुर: बीते कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की तबीयत ठीक नहीं थी। कोरोना के लक्षण महसूस हुए तो उन्होंने जांच करवाई। सुंदरानी ने बीरगांव के निगम चुनाव में घर-घर जाकर भाजपा के लिए प्रचार किया था। हाल ही में महापौर चुनाव के वक्त भी बीरगांव में ही सक्रिय नजर आए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर सुंदरानी आइसोलेशन में हैं। डॉक्टर्स से संपर्क कर वो जरूरी सलाह ले रहे हैं। सुंदरानी के परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं।
श्रीचंद सुंदरानी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी जिसमें वो अपना कोविड सैंपल देते हुए नज़र आ रहे हैं, लेकिन लोगों का ध्यान इसी तस्वीर में सैंपल लेने वाले शख्स की और ज्यादा गया की वो स्वास्थ्यकर्मी मास्क नीचे कर सैंपल ले रहा है, बिना PPE किट पहने इस शख्स ने न सिर्फ श्रीचंद बल्कि इनके परिवार के कुछ लोगों के सैंपल भी लिए और चलता बना। बिना PPE किट पहने जांच के लिए आए स्वास्थ्यकर्मी की तस्वीर देखकर लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू की, इसके बाद सुंदरानी ने उस स्वास्थ्य कर्मी की तस्वीर को काटकर दोबारा फेसबुक पर पोस्ट साझा की।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुंदरानी ने फेसबुक के जरिए लोगों को जानकारी देते हुए लिखा- मैंने कोरोना जांच कराई रिपोर्ट अभी थोड़ी देर पहले आई है। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव है हालांकि पिछले 2 दिनों से किसी से नहीं मिला पर फिर भी जो मेरे संपर्क में आए हो वे अपना ख्याल जरूर रखें। मैं उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना ईश्वर से करता हूं। आप लोगों ने सदैव मुझे शुभकामनाएं दी है। आगे भी आपका प्यार आशीर्वाद, शुभकामनाएं बना रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS