बड़ी खबर : राजधानी हॉस्पिटल अग्निकांड मामले में 2 डॉक्टर गिरफ्तार

बड़ी खबर : राजधानी हॉस्पिटल अग्निकांड मामले में 2 डॉक्टर गिरफ्तार
X
राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुए अग्निकांड मामले में दो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अस्पताल संचालक मंडल के डॉक्टर सचिन मल एवं अरविंदो राय को गिरफ्तार किया गया है. गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोनों डॉक्टरों की गिरफ्तारी हुई है.

रायपुर. राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुए अग्निकांड मामले में दो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अस्पताल संचालक मंडल के डॉक्टर सचिन मल एवं अरविंदो राय को गिरफ्तार किया गया है. गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोनों डॉक्टरों की गिरफ्तारी हुई है.

राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुए अग्निकांड मामले के बाद टिकरापारा थाना में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि राजधानी रायपुर के पचपेढ़ी नाका स्थित राजधानी हॉस्पिटल के आईसीयू में शार्ट सर्किट से आग लगने से 7 मरीजों की मौत हो गई थी.

जांच में फायर सेफ्टी विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने पांच बिंदुओं की जांच रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि अस्पताल के पास 2016 के बाद से कोई भी फायर सेफ्टी एनओसी नहीं था. प्रबंधन के पास फायर सेफ्टी का कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. वहीं अस्पताल के तीसरे माले के निर्माण के लिए अनुमति भी नहीं ली गई है.



Tags

Next Story