बड़ी खबर : 11 जुआरियों से 41 लाख जब्त, 5 लग्जरी कार बरामद, जुए अड्डे पर वन विभाग का रेंजर भी मिला

बड़ी खबर : 11 जुआरियों से 41 लाख जब्त, 5 लग्जरी कार बरामद, जुए अड्डे पर वन विभाग का रेंजर भी मिला
X
महासमुंद पुलिस ने जुए अड्डे में छापामार कार्रवाई की है. छापेमार कार्रवाई में 11 जुआरियों से 41 लाख चौबीस हजार सात सौ रुपये जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने 5 लग्जरी कार और 12 नग मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपियों में एक वन विभाग का रेंजर भी शामिल है. तेंदुकोना के ग्राम सम्हर में बास्केट फार्म हाउस में गुल-गोटी नामक जुआ चल रहा था. आरोपी बागबाहरा, रायपुर, ओडिशा, दुर्ग और भिलाई के रहने वाले हैं.

महासमुंद. महासमुंद पुलिस ने जुए अड्डे में छापामार कार्रवाई की है. छापेमार कार्रवाई में 11 जुआरियों से 41 लाख चौबीस हजार सात सौ रुपये जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने 5 लग्जरी कार और 12 नग मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपियों में एक वन विभाग का रेंजर भी शामिल है. तेंदुकोना के ग्राम सम्हर में बास्केट फार्म हाउस में गुल-गोटी नामक जुआ चल रहा था. आरोपी बागबाहरा, रायपुर, ओडिशा, दुर्ग और भिलाई के रहने वाले हैं.

Tags

Next Story