बड़ी खबर : TMC के 41 विधायक भाजपा के संपर्क में, कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में बड़ा खुलासा

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी की ओर से केन्द्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक बातचीत में साफ कहा है कि टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन 41 विधायकों को भाजपा अपने साथ शामिल करेगी, लेकिन फिलहाल यह देखा जा रहा है कि उनमें से किसकी छवि अच्छी है। जिनकी छवि अच्छी होगी, भाजपा उन्हें अपने साथ शामिल कर लेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के विवादित बयान को लेकर कहा कि 'संस्कारों की कमी है। माता पिता ने संस्कार नहीं दिए हैं। इसलिए वे कृपा के पात्र हैं। उनको माता पिता ही ऐसे मिले हैं, तो कोई क्या कर सकता है। अच्छे मां-बाप के अच्छे बच्चे होते हैं।'
इस बातचीत में के दौरान महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 41 विधायक हमारे संपर्क में हैं। जिसकी छवि अच्छी होगी उन्हें भाजपा में शामिल कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'किसान आंदोलन की वजह से निवेश रुक गया है। प्रजातंत्र में मोदी जी का विरोध हो सकता है, लेकिन देश का विरोध नही होना चाहिए।'
अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने एमपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में कहा कि 'लॉक डाउन के दौरान लोगों ने नकली शराब बनाना सीख लिया, जिसकी वजह से मौत हुई, लेकिन मुख्यमंत्री माफिया के खिलाफ अच्छा काम कर रहे हैं।'
मेरे पास 41 विधायकों की सूची हैं, वे बीजेपी में आना चाहते हैं। मैं उन्हें बीजेपी में शामिल करूं तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी। हम देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं। अगर छवि खराब है किसी की तो हम नहीं लेंगे। सबको लग रहा है ममता बनर्जी की सरकार जा रही है: कैलाश विजयवर्गीय,BJP pic.twitter.com/f6Tj833mxZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS