बड़ी खबर : कोविड कारणों से अनुपस्थित छात्र भी होंगे बोर्ड पास, तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

बड़ी खबर : कोविड कारणों से अनुपस्थित छात्र भी होंगे बोर्ड पास, तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
X
ऐसे विद्यार्थी जो कोविड कारणों से परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उन्हें 'C' अंकित मार्कसीट दी जावेगी। ऐसे विद्यार्थी जिनकी अंकसूची में 'C' अंकित है, उसे उत्तीर्ण माना जाएगा और उन विद्यार्थियों के लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी अंकसूची में 'C' की जगह पर प्राप्तांक अंकित कर अंकसूची जारी की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच भी तय समय पर ही 10वीं 12वीं की परीक्षाएं होगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए आदेश जारी कर दिया है। कोरोना संकट के बावजूद 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा तय समय के मुताबिक होगी। बताया जा रहा है कि इस बार बीते साल की तुलना तीन गुना अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

10वीं 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी। संक्रमण के दौर में परीक्षा प्रणाली में आंशिक बदलाव किये गये हैं। कोरोना संक्रमित या कंटेन्मेंट जोन में फंसे छात्र किसी विषय या विषयों में परीक्षा नहीं दे पाएंगे, तो उनकी अंकसूची में अनुपस्थित न लिखकर 'C' लिखा जायेगा। ऐसे विद्यार्थियों को उन विषयों में अंक नहीं दिए जायेंगे उन्हें पास श्रेणी में उत्तीर्ण माना जायेगा।

ऐसे विद्यार्थी जिनकी अंकसूची में 'C' अंकित है, उन्हें उत्तीर्ण माना जाएगा और उन विद्यार्थियों के लिए एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी और विशेष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी अंकसूची में 'C' की जगह पर प्राप्तांक अंकित कर अंकसूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें श्रेणी भी दी जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के मार्च में दिए आदेश के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी। इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे। यह आदेश राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा।





Tags

Next Story