बड़ी खबर : बेमेतरा के बाद अब दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन, आदेश जारी

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह स्थिति के चलते एक बार लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है. दुर्ग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का फरमान जारी किया गया है. दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन के संबंध में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है.
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए. इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है. पूर्व में जिले में लॉक डाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी. इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. पिछली बार की तरह हमने लॉक डाउन में सम्पूर्ण संयम का परिचय दिया तो कोविड की गंभीरता से पूरी तरह से बच सकेंगे. उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने का आग्रह किया. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं. साथ ही पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह पर कार्य करें. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर भी टेस्ट कराएं। पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें. कलेक्टर ने कहा है कि जिले के समक्ष यह कठिन परिस्थिति है. यदि इस समय पूरे संयम और दृढ़ता से इस परिस्थिति का मुकाबला किया तो निश्चय ही हम अपने परिवारजनों और प्रियजनों को इस विपदा से सुरक्षित रख सकेंगे.
इधर बेमेतरा में भी लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. कलेक्टर शिव अनंत तायल के हस्ताक्षरित जारी किए गए आदेश में फ़िलहाल अभी बेमेतरा के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है. जारी किए गए आदेश के मुताबिक सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS