बड़ी खबर : दीपावली के बाद प्राइवेट स्कूल भी ऑफलाइन, डीईओ ने जारी किया तैयारी का फरमान

रायपुर। कोरोना महामारी के चलते पिछले 17 महीनों से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी। लेकिन कोरोना के प्रभाव कम होते ही छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को ऑफलाइन संचालन की अनुमति दे दी गई है। लेकिन निजी स्कूलों में अबतक ऑनलाइन ही पढ़ाई के जा रही है। इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों के ऑफलाइन संचालन के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर जिला शिक्षा आधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने बताया कि 2 अगस्त से शासकीय विद्यालयों का ऑफलाइन संचालन किया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई हो रही है। लेकिन अधिकांश निजी स्कूलों में अभी भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इस संबंध में पालकों से जानकारी मिली है। इसलिए निजी स्कूल भी कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
इधर, निजी स्कूल प्रबंधकों ने भी जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि कॉलेज के सभी स्टाफ का कोरोना के बचाव में दोनों टिके लग चुके हैं। पालकों ने भी बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति दे दी है। 25-26 अक्टूबर से बच्चों का प्री बोर्ड एग्जाम कराया जाएगा। बच्चे घर में जितने सुरक्षित हैं, उतने स्कूलों में भी सुरक्षित होंगे। दीपावली के बाद स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। बसों का मेंटेनेंस चल रहा है।
कोरोना महामारी ने पिछले डेढ़ साल में शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को प्रभावित किया है। पर अब शिक्षा फिर पटरी पर लौट रही है। पहले शासकीय स्कूलों का ऑनलाइन संचालन हुआ, तो अब निजी स्कूलों में भी ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारी जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS