VIDEO: बड़ी ख़बर- लोगों में एंटीबॉडी का स्तर कम हो रहा? वैक्सीन की तीसरी डोज की जरूरत, छग के हेल्थ मिनिस्टर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है- बूस्टर डोज देने का समय अब आ गया है। देश-विदेश के विशेषज्ञ इस बात को प्रमाणित कर रहे है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद भी एंटीबॉडी का स्तर 6 से 9 महीने के अंदर कम हो रहा है या उसका असर समाप्त हो रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ मामलों में सुरक्षा का स्तर बना रहता है। इसके बाद भी बूस्टर डोज की आवश्यकता महसूस हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है, विश्व के अनेक देशों में तीसरी एवं चौथी लहर का प्रभाव देखा जा रहा है। इसके साथ ही कई देश नागरिकों को बूस्टर डोज भी लगा रहे हैं।
इस विषय को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले नागरिक, 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए बूस्टर डोज लागू करने का समय आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से अनुरोध किया है कि देश के बूस्टर डोज लगाने के संबंध में समुचित निर्णय लेते हुए इसे यथाशीघ्र लागू करने के निर्देश देना चाहिए।
इस विषय पर INH-हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ० हिमांशु द्विवेदी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से खास बातचीत भी की जिसमें कई जानकारियां निकल कर सामने आईं, देखिए वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS