बड़ी खबर : सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ केस दर्ज

बड़ी खबर : सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ केस दर्ज
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ डीडी नगर थाने में केस दर्ज हुआ है. ब्राह्मण समाज की ओर से केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने धारा 153 (क) 505 के तहत मामला दर्ज किया है. ब्राह्मण समाज का आरोप है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ब्राह्मण समाज के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे. बीते दिनों ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करते नंदकुमार बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में बेहद आक्रोश है. ब्राह्मण समाज की ओर से आज डीडी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. इधर सीएम भूपेश बघेल ने आज ही कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है चाहे वे मेरे पिता ही क्यों न हों.

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ डीडी नगर थाने में केस दर्ज हुआ है. ब्राह्मण समाज की ओर से केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने धारा 153 (क) 505 के तहत मामला दर्ज किया है. ब्राह्मण समाज का आरोप है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ब्राह्मण समाज के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे. बीते दिनों ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करते नंदकुमार बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में बेहद आक्रोश है. ब्राह्मण समाज की ओर से आज डीडी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. इधर सीएम भूपेश बघेल ने आज ही कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है चाहे वे मेरे पिता ही क्यों न हों.

क्या कहा था नंद कुमार बघेल ने

पिछले महीने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में नंद कुमार बघेल ने कहा था कि अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा. हम यह आंदोलन करेंगे. ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे. क्योंकि वे विदेशी हैं. जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए. उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि विगत दिनों उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आयी है. उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है, उनके इस बयान से उन्हें भी दुःख हुआ है. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिये कार्यवाही नहीं होगी, क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं. श्री बघेल ने यह स्पष्ट कहा है कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है. उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, ये बात सभी को पता है.

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यताएं भी बिल्कुल अलग अलग हैं. एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो. उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो. मुख्यमंत्री ने कहा है इस संबंध में पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है, सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान-सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है. मुख्यमंत्री ने कहा है- हमारे लिए कानून सर्वोपरि है.



Tags

Next Story