सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, एक सप्ताह बढ़ाई गई धान खरीदी की तारीख

सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, एक सप्ताह बढ़ाई गई धान खरीदी की तारीख
X
चिंतिंत किसान चिंता न करें, सूबे के मुखिया ने धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी है...

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणा की है. धान खरीदी की तारीख एक सप्ताह बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. किसानों के हित में तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि धान खरीदी की अंतिम तारीख पहले 31 जनवरी तक थी. अब धान खरीदी की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ किसान सभा ने धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी. छत्तीसगढ़ किसान सभा ने 28 फरवरी तक धान खरीदी बढ़ाने की मांग की थी. भाजपा नेता भी लगातार धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

साथ ही बता दें कि सरकार ने 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. अब तक 78 लाख 90 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदा जा चुका है. प्रदेश में इस सीजन में धान बेचने के लिए करीब 24 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया है. इनमें से 18 लाख 94 हजार 921 किसान धान बेच चुके हैं. राज्य में लक्ष्य के हिसाब से अभी भी करीब 26 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होना बाकी है.

माना जा रहा था कि 31 जनवरी तक लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है. लिहाजा यह मांग तेजी से उठ रही थी कि धान खरीदी की अवधि बढ़ाई जाए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कह चुके थे कि सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा. जरुरत पड़ी को खरीदी की अवधि भी बढ़ाएंगे.

गोधन न्याय योजना की किश्त जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गोधन न्याय योजना की किश्त जारी की. 4 करोड़ 21 लाख रूपए की राशि का अंतरण किया गया. बता दें कि योजनांतर्गत अब तक कुल 122 करोड़ 17 लाख रूपए का ऑनलाइन अंतरण हो चुका है. अब देश भर में छग सरकार के इस योजना की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.

Tags

Next Story