बाल संप्रेक्षण गृह आइसोलेशन सेंटर में तब्दील, 45 बच्चे कोरोना संक्रमित, 5 स्टाफ भी पॉजिटिव

बाल संप्रेक्षण गृह आइसोलेशन सेंटर में तब्दील, 45 बच्चे कोरोना संक्रमित, 5 स्टाफ भी पॉजिटिव
X
रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बाल संप्रेक्षण गृह में 45 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही स्टाफ के 5 लोगों का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. इतने ज्यादा संख्या में संक्रमितों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. 45 बच्चे और 5 स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के बाद संप्रेक्षण गृह को आइसोलेशन सेंटर तब्दील किया गया है. वहीं बच्चों के उपचार के लिए 6 नर्स और एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.

रायपुर. रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बाल संप्रेक्षण गृह में 45 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. साथ ही स्टाफ के 5 लोगों का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. इतने ज्यादा संख्या में संक्रमितों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. 45 बच्चे और 5 स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के बाद संप्रेक्षण गृह को आइसोलेशन सेंटर तब्दील किया गया है. वहीं बच्चों के उपचार के लिए 6 नर्स और एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक बाल संप्रेक्षण गृह में 3 मई को बच्चों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ था. सभी का कोरोना रिपोर्ट आने में ही तीन-चार दिन का समय लग गया. रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ती गई. 5 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले.

बाद में बाल संप्रेक्षण गृह को ही आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के उपचार के लिए नर्स और डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के बाद ये बात आज मीडिया में सामने आई. मीडियाकर्मियों को आज पता चला कि माना के बाल संप्रेक्षण गृह में 45 बच्चे कोरोना संक्रमित होकर आइसोलेट हैं. साथ ही 5 स्टाफ भी आइसोलेशन पर हैं. हालाँकि अब बाल संप्रेक्षण गृह में हालात चिंताजनक नहीं है.

Tags

Next Story