Big News : छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 3000 के करीब, एक ही दिन में 81 मरीज मिले

Big News : छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 3000 के करीब, एक ही दिन में 81 मरीज मिले
X
अब तक कुल 2303 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। अभी प्रदेश में कुल 623 मरीज हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 81 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3000 के करीब पहुंच गयी है। वहीं छत्तीसगढ़ में corona संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 14 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज कुल 53 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। वहीं अब तक कुल 2303 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। अभी प्रदेश में कुल 623 मरीज हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं।

आज कुल 81 संक्रमित मिले मरीजों में सबसे ज्यादा रायपुर से 31 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 18, दंतेवाड़ा से 8, बालोद से 3, कवर्धा और कोरिया से 4-4, बिलासपुर-कांकेर से 3-3, बलौदाबाजार से 2 और नारायणपुर, बीजापुर व मुगेली से 1-1 corona positive मरीज मिले हैं।

Aiims Raipur में 24 घंटे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। रायपुर के रिटायर्ट IFS केसी यादव की कोरोना से देर रात मौत हो गयी थी। मंगलवार की ही उनकी रिपोर्ट Positive आयी थी, जिसके बाद देर रात उनकी मौत हो गयी।

Tags

Next Story