BIG NEWS : राजधानी में ड्रग्स रैकेट का खुलासा, 15 लाख के ड्रग्स के साथ 7 की गिरफ्तारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को IG आनंद छाबड़ा, ASP अजय यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर नशे के सौदागरों के रैकेट का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद किये गये ड्रग्स की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
प्रेस वार्ता कर आईजी आनंद छाबड़ा और एएसपी अजय यादव ने बताया कि ये सभी ड्रग्स पेडलर हैं, जो ना सिर्फ नशे के समान की सप्लाई करते थे, बल्कि दूसरे नए व्यक्ति को नशे का आदी बनाने का काम भी करते थे।
बता दें ड्रग केस का पहला मामला 30 सितंबर को रजिस्टर्ड किया गया और 9 दिन के भीतर 15 लाख के ड्र्ग्स के साथ 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 30 सितंबर को बैरनबाजार पॉलिटेक्निक के सामने दो लोगों को एमडीएमए के साथ हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने जब इन दोनों को पकड़कर मामले की जांच आगे बढाई तो एक के बाद एक मामले खुलते गए। इनके पास से भी कोकीन बरामद किया गया था। दोनों के पास से मिली 17 ग्राम कोकीन की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपये की थी। इन चारों ने खुलासे में कई ऐसे चौकाने वाले नामों को बताया, जिसने पुलिस को भी चौका दिया, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सायबर सेल और कोतवाली थाना की एक विशेष टीम गठित की गयी।
जानकारी के मुताबिक जांच में मिन्हाज का नाम सामने आया है, जो छत्तीसगढ़ में ड्रग्स का पहला कारोबारी था। बिलासपुर के मिन्हाज ने अभिषेक उर्फ डेविड को अपनी टीम शामिल किया, लेकिन नशा कंपनी की ये दोस्ती ज्यादा नहीं चली, पैसे को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने अपना अलग-अलग कारोबार शुरू किया। अभिषेक ने इस दौरान अपनी टीम को बड़ा करना शुरू किया और इसमें एलिन सोरेन को शामिल कर लिया। ऐसे आरोपी अपनी टीम बड़ी करने लगे।
पड़ताल के दौरान विकास बंछोर और श्रेयांस झाबक की गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सायबर सेल की टीम द्वारा इलाहाबाद से हिरासत में लेकर रायपुर लाकर पूछताछ किया गया तो उसने संपूर्ण ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया।
इसके बाद आरोपी अभिषेक उर्फ डेविड द्वारा तिफरा बिलासपुर स्थित घर से 93 ग्राम एम.डी.एम.ए. कीमती लगभग 15,00,000/-रूपये जब्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ इस काले कारोबार में मिन्हाज मेमन उर्फ हनी एलिन सोरेन, रोहित आहूजा, राकेश अरोरा उर्फ सोनू, लक्ष्मण गाईन एवं अब्दुल अजीज उर्फ सद्दाम जुड़े है।
जिसके आधार पर आरोपी मोह मिन्हाज उर्फ हनी, एलेन सोरेन, रोहित आहूजा, राकेश अरोरा, अब्दुल अजीम उर्फ सद्दाम एवं लक्ष्मण गाईन को बिलासपुर के अलग – अलग स्थानों से पकड़कर गिरफ्तार किया गया। अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड़ आरोपी रोहित आहूजा और राकेश उर्फ सोनू अरोरा के माध्यम से राज्य के बिलासपुर एवं रायपुर जिलों में सप्लाई करते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS