बड़ी खबर : सुकमा में एनकाउंटर, एक साथ 2 जगहों पर जारी है नक्सली-पुलिस मुठभेड़

बड़ी खबर : सुकमा में एनकाउंटर, एक साथ 2 जगहों पर जारी है नक्सली-पुलिस मुठभेड़
X
नक्सलियों से लोहा लेने वाले देश के जवान इस समय पूरी आक्रामकता के साथ लड़ रहे हैं, पढ़िए पूरी खबर-

सुकमा। सुकमा जिले में 2 अलग-अलग जगह एनकाउंटर की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है पुलिस-नक्सली एनकाउंटर 01. नक्सलियों द्वारा कैम्प किये जाने की सूचना पर दिनांक 08.09.2020 को एलारमड़गू एवं भेजी से डीआरजी, एसटीएफ एवं 202 वाहिनी कोबरा की पार्टी ग्राम एंटापाड़ की ओर निकली थी तभी दिनांक 09.09.2020 के प्रातः 08ः30 बजे डीआरजी, एसटीएफ की पार्टी को एंटापाड़ जंगल के पास नक्सलियों का कैम्प मिला, पुलिस पार्टी को देख नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी के तरफ से भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग कर कैम्प को ध्वस्त किया गया। जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। सर्चिंग करने पर 01 बायनाकूलर, नक्सली टैंट, दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।

02. नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाकर किस्टाराम से पालोड़ी सड़क काटने की सूचना मिलने पर किस्टाराम व पालोड़ी से डीआरजी, एसटीएफ एवं 208 कोबरा की टीम सूचना स्थल के लिए रवाना हुई, पुलिस पार्टी को अपने ओर आता हुआ देख नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी के ओर से भी जवाबी फायरिंग किया गया। फायरिंग रूक-रूककर लगभग 02 घण्टे तक चली। जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले।

Tags

Next Story