Big News : रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के नए प्रोजेक्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, केन्द्र सरकार से दो सप्ताह के भीतर मांगा जवाब

Big News : रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के नए प्रोजेक्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, केन्द्र सरकार से दो सप्ताह के भीतर मांगा जवाब
X
स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के अधिकारों पर अतिक्रमण संबंधी याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने स्मार्ट सिटी के न्यू प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। इस संबंध में केन्द्र सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। रायपुर और बिलासपुर स्मार्ट सिटी न्यू प्रोजेक्ट पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। दरअसल, इसे लेकर लगाई गई याचिका की अगली सुनवाई तक अदालत ने स्मार्ट सिटी के नए प्रोजेक्ट पर रोक लगाई है।

गौरतलब है कि बिलासपुर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें कहा गया है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निगम के अधिकारों पर अधिग्रहण करते हुए कार्य किए जा रहे हैं। मेयर और सभापति के अप्रूवल के बिना काम हो रहे हैं। आज हुई सुनवाई में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी व जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच ने अगली सुनवाई 26 नवंबर तक स्मार्ट सिटी न्यू प्रोजेक्ट पर रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को दो सप्ताह के भीतर जवाब देने कहा है। तब तक स्मार्ट सिटी न्यू प्रोजेक्ट पर रूकावट रहेगी।

Tags

Next Story