बड़ी ख़बर: हाईकोर्ट का आदेश: राजमाता के भतीजे की हत्या की हो सीबीआई जांच

बिलासपुर: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राजमाता के भांजे की हत्या की होगी सीबीआई जांच
कवर्धा: राजमाता शशि प्रभा के भतीजे विश्वनाथ नायर की अगस्त 2021 में हत्या हो गई थी। उनके भांजे का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। वारदात के बाद सारा सामान खेत में बिखरा मिला था। तब आशंका जताई गई थी कि चोरी की नीयत से हत्या की गई है। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है। लेकिन जब पुलिस को पता चला की मारा गया युवक राजमाता का भांजा था। तब पुलिस ने इस मामले में संभल कर कदम बढ़ाये। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ नायर राजमाता शशि प्रभा का भांजा लगता था। वह करीब 10 साल से ग्राम इंदौरी में रहकर राजमाता की खेती-बाड़ी से जुड़े काम देखता था। रात को खेत में ही बने फार्म हाउस के कमरे में अकेले रहता था। सुबह जब ग्रामीण खेत में पहुंचे तो फार्म हाउस के कमरे में खून से लथपथ उनका शव पड़ा देखा। इसके बाद राजपरिवार को इसकी सूचना दी गई थी। ग्रामीणों की सूचना के बाद राजा योगेश्वर राज सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना था कि सिर पर गंभीर चोट के निशान है। आशंका है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस को कमरे और खेत में सामान भी बिखरा मिला है। ऐसे में अंदेशा था कि चोरी की नीयत से हत्या की गई। हालांकि, राजपरिवार से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस उस समय भी कुछ नहीं बोल रही थी। लेकिन उसके बाद इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और राजकीय संपत्ति का सम्भवतः हिस्सेदार होने के कोण को देखते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की गई थी जिसे अब हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS